खगडि़या, सितम्बर 11 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड सह अंचलकर्मियों का आवास गत एक दशक से जर्जर है, लेकिन मरम्मत के प्रति विभाग उदासीन बने हैं। कर्मियों को भाड़ा का मकान लेकर रहना पड़ता है। जबकि सरकारी आवास बना है। पर, रहने लायक नहीं है। जानकारी अनुसार के अनुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के स्थापना के दौरान विभाग द्वारा अंचल व प्रखंड में कार्यरत अधिकारी व कर्मियों के लिए दो दर्जन से अधिक आवास का निर्माण कराया गया। गत एक दशक पूर्व से कर्मियों का सभी आवास जर्जर हो चुका है। 95 प्रतिशत आवास टूटकर धराशाई हो चुका है। आवास की जर्जरता के कारण प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मी अपने घरों व अन्य जगहों पर किसी के निजी मकान किराए पर लेकर अपनी ड्यूटी करने को आया करते हैं। दूर से आने-जाने के दौरान कभी-कभी कार्यालय समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। लेकिन का...