खगडि़या, अप्रैल 24 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि गत 25 जनवरी को परबत्ता सीएचसी में एक्स-रे सेवा तीन वर्ष से बंद की खबर प्रकाशित हुई। अधिकारी ने गत 9 अप्रैल को संज्ञान लिया तथा एक्स-रे सेवा शुरू की गई। वही गत 30 जनवरी को प्रखंड के सौढ़ उत्तरी पंचायत के दुधेला गांव में गत वर्ष से बाद भी नहीं सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ पूर्ण खबर प्रकाशित हुई और अधिकारी संज्ञान लिया। गत 17 मार्च को निर्माण कार्य शुरू किया गया। गत 4 फरवरी को प्रखंड के कुल्हड़िया पंचायत में चार वर्ष बाद भी पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य नहीं हुआ पूर्ण शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई। जिसके बाद 28 मार्च से खबर के असर पर निर्माण कार्य शुरू किया गया। प्रखंड के अगुवानी घाट स्थित स्टील ब्रिज को एसपी सिंगला कंपनी द्वारा बड़ा बोल्डर रखकर बंद कर दिया गया था। जिससे वाहनों का आना जाना ठप हो गया था...