खगडि़या, जुलाई 11 -- गोगरी । एक संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र में नाला के पानी की निकासी नही होने से नाला का गंदा पानी नाला में जमा रहता है। जो दुर्गंध देता रहता है। लेकिन नगर प्रशासन नाला में जमा कचरे की उड़ाही नही करा रहे है। जिससे नाला में जमा पानी सड़कर दुर्गंध दे हंै। शहर में बने नाला के पानी की निकासी की कोई सुविधा उपलब्ध नही करायी गई है। नाला में जमा सड़ा हुआ पानी को टंकी में खींचकर बाहर फेकने का काम नही करा रहे है। वार्ड नंबर-12 से लेकर लक्ष्मीनगर हाट तक करोड़ो की लागत से नाला का निर्माण कराया गया लेकिन गंदा पानी की निकासी सुविधा उपलव्ध नही कराया गया है। गोग़री में सम्प हाउस का निर्माण कराया जाना था। जिसका टेंडर भी किया जा चुका था लेकिन जमीन में अड़चन आने से सम्प हाउस का निर्माण नही हो पाया है। नगर क्षेत्रो में जल जमाव की समस्या विकराल बन...