खगडि़या, मई 16 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल के नए भवन का करोड़ो रुपए की लागत से निर्माण किया गया, लेकिन डॉक्टर की उपलब्धता की घोर कमी और संसाधन का आभाव से मरीजो का समुचित इलाज संभव नही हो पा रहा है। विशेषज्ञ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की पदस्थापना नहीं होने से स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल रही है। इस कारण मरीजों को अब भी सरकारी अस्पतालों में अपेक्षित इलाज नहीं मिल रहा है। डॉक्टरों की कमी बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने में रोड़ा बन रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च के बाद भी मरीजों को अब भी निजी अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। गरीब मरीजों को निजी अस्पतालों में आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है। अनुमंडलीय अस्पताल से लेकर एपीएचसी तक डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। आएदिन डॉक्टर के अभाव में कहीं स्टाफ ...