चाईबासा, नवम्बर 11 -- फोटो 3। सजा दादी मैया का भव्य दरबार। चाईबासा, संवाददाता। श्री राणी सती जी मंदिर आमला टोला चाईबासा में मंगसीर नवमी महोत्सव में मंगलवार को प्रातः 8 बजे से पूजन ज्योत आरती के पश्चात अपराह्न 3 बजे से कोलकाता से आयी मंगल पाठ गायिका ज्योति खेमका ने मंगल पाठ किया। उन्होंने भजनों के माध्यम से दादी मैया के जीवन चरित्र का वर्णन किया। संध्या 7:30 संध्या आरती के पश्चात भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया गया। श्री राणी सती मंदिर ट्रस्ट के सचिव प्रदीप पसारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष नवरात्र मनाया जाता है। बुधवार को अष्टमी और नवमी का कार्यक्रम होगा, जिसमें स्नान व शृंगार प्रातः 8:00 बजे, ज्योत एवं आरती पूर्वाह्न 10:30 बजे, मेंहदी उत्सव पूर्वाह्न 11:00 बजे, ज्योत एवं भजन संध्या 8:30 बजे तथा शयन आरती रात्रि 11:00 बजे से होगा। 13 नवंबर को न...