नई दिल्ली, मई 30 -- Reliance infra share price: वैसे तो सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बिकवाली मोड में थे लेकिन अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर को खरीदने की होड़ थी। शुक्रवार के इंट्रा-डे ट्रेड में यह शेयर 11 प्रतिशत बढ़कर Rs.347.65 पर पहुंच गया। इसी के साथ शेयर 24 सितंबर, 2024 को छुए गए 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर Rs.350.90 के करीब था। हालांकि, कुछ ही देर में मुनाफावसूली देखी गई और भाव 5.67% बढ़कर 330.80 रुपये पर पहुंच गया। पिछले तीन हफ्तों में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की कीमत में 48 प्रतिशत की तेजी आई है। यह बीएसई पर मार्च 2025 के अपने निचले स्तर Rs.198.20 से 75 प्रतिशत ऊपर आ चुका है।कंपनी के तिमाही नतीजे रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने जनवरी से मार्च 2025 तिमाही में Rs.4387 करोड़ का मुनाफा दर्ज ...