नई दिल्ली, जून 2 -- पैकेजिंग इंडस्ट्री से जुड़ी स्मॉलकैप कंपनी कॉस्मो फर्स्ट के शेयर धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 1246.70 रुपये पर पहुंच गए। कॉस्मो फर्स्ट के शेयरों ने सोमवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। पिछले 3 हफ्ते में स्मॉलकैप पैकेजिंग कंपनी के शेयर दोगुना से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 103 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 12 मई 2025 को 613.80 रुपये पर थे, कॉस्मो फर्स्ट के शेयर 2 जून 2025 को 1246.70 रुपये पर जा पहुंचे हैं। दो हफ्ते में 82% चढ़ गए कंपनी के शेयरकॉस्मो फर्स्ट (Cosmo First) के शेयर पिछले दो हफ्ते में 82 पर्सेंट उछल गए हैं। चौथी तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कॉस्मो फर्स्ट के शेयर...