नई दिल्ली, जुलाई 20 -- चलते-फिरते गाने सुनने के शौकीन हैं और एक दमदार साउंड वाला स्पीकर तलाश रहे हैं, तो खबर आपके काम आ सकती है। कई लोग काम करते-करते गाने सुनने के भी शौकीन होते हैं, और अगर आप भी अपने काम को म्यूजिक के साथ एन्जॉय करना चाहते हैं, तो आपके पास एक दमदार साउंड वाला स्पीकर होना चाहिए। ऐसा स्पीकर जिसे आप एक बार चार्ज करके लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाएं और जहां मर्जी ले जा पाएं। घर पर होने वाली छोटी-मोटी पार्टी में भी आप इन स्पीकर पर गाने बजा कर पार्टी में डांस का तड़का भी लगा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही पांच पोर्टेबल स्पीकर्स के बारे में बता रहे हैं। लिस्ट में हमने 3000 रुपये से कम के स्पीकर्स को शामिल किया है। लिस्ट में देखें आपको कौनसा मॉडल पसंद आ रहा है... JBL Go 3 अमेजन पर यह स्पीकर 2,799 रुपये में मिल रहा है। इसका साइज बेहद क...