नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- देश के लोगों के लिए हाईवे पर सफर को और आरामदायक बनाने की तैयारी है। इसके लिए केंद्र सरकार जल्द ही बैरियर-फ्री टोलिंग पॉलिसी लागू कर सकती है। इस पॉलिसी ड्राफ्ट में कई ऐसे प्रावधान शामिल हैं जिनसे यात्रियों का काफी राहत मिलने वाली है। फिलहाल सिर्फ मासिक पास मिलते हैं, जो स्थानीय लोगों को किसी खास टोल प्लाजा पर राहत देते हैं। अब इसमें बड़ा बदलाव होने वाला है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्राइवेट व्हीकल्स के लिए सालाना और आजीवन पास का विकल्प देने की बात कही है। चलिए जानते हैं कि नई टोल पॉलिसी के ड्राफ्ट में कौन-कौन सी बातें शामिल हैं... यह भी पढ़ें- कानून से मत खेलो, किसी के झांसे में नहीं आओ. वक्फ पर बवाल के बीच ममता की चेतावनी यह भी पढ़ें- भारत और चीन के बीच दोबारा शुरू होगी फ्लाइट? अधिकारियों ने बै...