ग्वालियर, जून 9 -- ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुरी रोड पर रेड माउंटेन नामक स्पा सेंटर में देह व्यापार का गंदा खेल चल रहा था। शिकायत पर पुलिस ने छापा मार भारी मात्रा में कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं। ग्वालियरपुलिस को स्पा सेंटर पर छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में शक्ति वर्धक गोलियां और कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री मिली हैं। बताया गया कि इस स्पा सेंटर पर लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी। इसकी जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने सेंटर को सील कर दिया है और संचालकों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जाएगा और इस धंधे में संलिप्त अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पड़ताल...