नई दिल्ली, मई 29 -- गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और संभव है कि आपको भी इसकी जरूरत महसूस हो रही हो। जब भी कोई नया AC खरीदने का सोचता है, तो सबसे पहले उसके सामने 'स्टार रेटिंग' का सवाल आता है। आम तौर पर मार्केट में 3 स्टार और 5 स्टार AC सबसे ज्यादा मिलते हैं। इन दोनों में क्या अंतर है और किसे खरीदना बेहतर रहेगा? आइए विस्तार से इस बारे में समझते हैं।एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग 5 स्टार AC, 3 स्टार AC की तुलना में ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट होता है। इसका मतलब है कि यह कम बिजली की खपत करता है और लंबे समय में आपके बिजली के बिल को काफी हद तक कम कर सकता है। जबकि 3 स्टार AC, किसी 5 स्टार AC के मुकाबले थोड़ी ज्यादा बिजली खर्च करता है, जिससे हर महीने का खर्च और बिल बढ़ सकता है। यह भी पढ़ें- गर्मी से आपके AC में लग सकती है आ...