नई दिल्ली, अगस्त 30 -- एलन मस्क की टेस्ला ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV के हाई-परफॉर्मेंस वर्जन पेश किया है। कंपनी ने इसे मॉडल Y परफॉर्मेंस का नाम दिया है। यह नया वैरिएंट जिसे जुनिपर अपडेट भी कहा जाता है, अब टेस्ला के ग्लोबल पोर्टफोलियो में नए रियर-व्हील ड्राइव और लॉन्ग रेंज ट्रिम्स से ऊपर है। इलेक्ट्रिक कार होने के बाद भी ये गजब का टॉर्क जनरेट करती है। इसके पावर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये SUV महज 3 सेकंड से भी कम समय में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में मॉडल Y परफॉर्मेंस में नए डिजाइन वाले बंपर, कार्बन फाइबर रियर स्पॉइलर, स्पेशल 21-इंच अरैक्निड 2.0 एलॉय व्हील और रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ एक स्पोर्टी एक्सटीरियर पैकेज मिलता है। कम सस्पेंशन सेटअप और बेहतर एयरोडायनामिक्स इसक...