भागलपुर, जून 12 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भागलपुर में विभागीय कार्यवाही की गति काफी धीमी है। यही वजह है कि आरोपित अधिकारियों पर कार्यवाही समय सीमा के अंदर पूर्ण नहीं हो पा रही है। इस मसले को लेकर अब विभाग ने जिला को अल्टीमेटम दिया है कि छह माह में जांच पूरी करने के निर्देश के बाद भी क्यों नहीं कार्यवाही का समापन हो रहा है? राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) को अल्टीमेटम दिया है कि अतिशीघ्र कार्यवाही पूरी कर समाहर्ता को रिपोर्ट दें। ताकि समाहर्ता के स्तर से उचित निर्णय लिया जा सके। भागलपुर के चार अधिकारियों के बारे में पत्र आया है। विभाग ने भागलपुर में पदस्थ रहे चार अधिकारियों पर लंबित कार्यवाही की अंतिम रिपोर्ट भेजने को कहा है। इसमें गोराडीह के पूर्व सीओ नवीन भूषण, कहलगांव के पूर्व सीओ अशोक कुमार मंडल, गोपाल...