नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- Intel big layoffs: टेक दिग्गज कंपनी इंटेल इसी हफ्ते बड़ी छंटनी की घोषणा करने वाली है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने 20% से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल सकती है। कंपनी के इस फैसले की वजह "बेवजह का रेड टेप घटाना" और कंपनी को फिर से इंजीनियरिंग-केंद्रित बनाना है। ये कदम नए सीईओ लिप-बू टैन की रणनीति का हिस्सा है, जो मार्च 2025 में कंपनी की कमान संभाली हैं। बता दें कंपनी ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि घोषणा जल्द होगी। ये छंटनी मुख्य रूप से मैनेजमेंट लेयर और नॉन-टेक्निकल भूमिकाओं में हो सकती है।क्या है पूरा मामला? AI में पिछड़ रहा इंटेल: पिछले कुछ सालों से इंटेल, एनवीडिया जैसी कंपनियों से टक्कर लेने में नाकाम रहा है, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के चिप मामले में। कंपनी ...