नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- Multibagger Stock: निवेशकों को 8 बोनस शेयर देने वाली कंपनी डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (DMR Hydroengineering & Infrastructures Ltd) के शेयर फोकस में हैं। कंपनी को एक बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगा है। बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी को 3 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी ने इस वर्क ऑर्डर की जानकारी 5 सितंबर 2025 को दी गई है।क्या मिला है काम? एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उन्हें Kamlang Small Hydro Power Project (3 x 8.20 MW) में इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी सर्विसेज का काम मिला है। कंपनी को यह काम 36 महीने में पूरा करना है। इस वर्क ऑर्डर की वैल्यू 3,00,00,000 रुपये की है। यह भी पढ़ें- GST रिफॉर्म के बाद अब फोकस में रहेगा यह स्टॉक, 3 साल में 340% का रिटर्नशेयर बाजार में कंपनी के लिए कैसा बीत...