नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में दमदार अर्धशतक लगाया है। शेफाली जारी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थी, उन्हें सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद टीम में जगह मिली। शेफाली ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में 49 गेंद में 50 रन पूरे किए। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली ने करीब तीन साल बाद वनडे क्रिकेट में अर्धशतक लगाया है। उन्होंने फाइनल में स्मृति मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी भी की। शेफाली वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल के दौरान अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है। उन्होंने अपने बेस्ट स्कोर को पीछे छोड़ दिया है। उनका एक पारी में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 71 रन था, जोकि उन्होंने श्रीलंका...