मुंगेर, अक्टूबर 13 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बिहार का चार दिनों तक चलने वाला है आस्था और पवित्रता का लोकपर्व छठ पर्व 28 अक्टूबर को संपन्न होगा। इसबार भी बीते 3 साल पूर्व जैसी हालात जलाशय की होने लगी है। इस बार भी पानी की किल्लत है। तथा तेज धूप के कारण पानी नित्यदिन घट रहा है। आने वाले 15 दिनों में और पानी कम हो जाएगा, तथा सिर्फ गाद ही बचेगा। हालांकि नप प्रशासन ने जलाशय में पानी की कमी दूर करने के लिए दो-दो पंप लगाकार रेलवे की तालाब से पानी भरने का आदेश दिया है। नित्यदिन पानी पंप से पानी भरा जा रहा है। अब देखना है कि छठ पर्व में छठवर्ती माताओं को डुबकी लगाने के लिए पानी मिलता है, या फिर गाद ही गाद से जूझना पड़ सकता है। गौरतलब है कि काली पहाड़ी तराई की जलाशय में हरसाल करीब 50 हजार छठवर्ती माताएं डुबकियां लगाती है। वर्ष 2022 में जलाशय पूरी तरह...