नई दिल्ली, जनवरी 5 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में कुत्ते ने एक महिला को मार डाला जबकि दो अन्य महिलाएं एसकेएमसीएच में इलाजरत है। बोचहां थाना क्षेत्र के साहपुर चौर के पास आवारा कुत्ते ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। एतवारपुर ताज निवासी पहलदिया देवी (65) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले जिले के पारू में तीन साल के बच्चे को कुत्तों ने काटकर मार डाला था। बोचहां की गटना में घायल मोहिदान खातून और जुलेखा खातून का इलाज चल रहा है। पहलदिया देवी के पुत्र विनोद राम, प्रमोद राम सहित अन्य परिजनों ने बताया कि कुत्ते ने दो दर्जन से अधिक जगहों पर बुरी तरह से काटा था। गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था। विनोद राम ने बताया कि दो महिलाएं साहपुर चौर में काम करने गई थी, वहीं पहलदिया देवी साग तोड़ने गई थी। इसी बीच कुत्ते ने हमला कर दिय...