जोधपुर, अगस्त 25 -- नोएडा के निक्की दहेज हत्याकांड के बाद अब राजस्थान के जोधपुर से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दहेज प्रताड़ना से तंग होकर मां ने अपनी तीन साल की बेटी के साथ खुद को आग लगी जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। बच्ची यशस्वी की मौत मौके पर हो गई जबकि मां संजू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मां स्कूल में टीचर थी। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया गया है। जोधपुर के डांगियावास थाना क्षेत्र के सरनाडा गांव में शुक्रवार को हुई इस दिल दहला देने वाली घटना में शनिवार को गंभीर रूप से झुलसी संजू बिश्नोई ने दम तोड़ दिया। उनका इलाज एमजीएच की बर्न यूनिट में चल रहा था। पुलिस के अनुसार संजू शुक्रवार दोपहर स्कूल से छुट्टी के ...