नई दिल्ली, फरवरी 16 -- मेला और जिला महिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट शनिवार को अवकाश पर थे। जिला अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट का तबादला पौड़ी कर दिया गया है। इससे तीनों सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल सकी। इससे 70 से अधिक मरीज बिना अल्ट्रासाउंड कराए लौट गए। जिला अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. संजय त्यागी का तबादला पौड़ी जिला अस्पताल में हो गया है। जिसके बाद से जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की सुविधा पूरी तरह बंद हो चुकी हैं। लेकिन शनिवार को जिला महिला अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ.मनीष दत्त के अवकाश पर रहने के कारण जिला महिला अस्पताल में भी मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पायी। ऐसा ही हाल मेला अस्पताल का रहा, जहां के सीएमएस जो कि रेडियोलॉजिस्ट भी है के अवकाश पर रहने के कारण मरीजों को मे...