नई दिल्ली, जून 7 -- Bonus Share: अगले हफ्ते जो कंपनियां शेयर बाजार में एक्स-बोनस ट्रेड करेंगी, उनमें से वीटीएम लिमिटेड (VTM Ltd) भी एक है। कंपनी की तरफ से 2 शेयर पर 3 शेयर बोनस दिया जा रहा है। जिसके लिए तय रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते है।कब है रिकॉर्ड डेट 6 जून को VTM Ltd ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 2 शेयर पर 3 शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस के लिए कंपनी ने 11 जून 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी बुधवार को जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर रहेंगे उन्हें 2 पर 3 शेयर फ्री मिलेगा। बता दें, कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हो गया ऐलानलगातार डिविडेंड देती आ रही है कंपनी 10 जनवरी 2025 को कंपनी के शेयर एक्स-डिवि...