नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- Bonus shares, stock split effect: विशाल फैब्रिक्स के आईपीओ निवेशकों को भारी मुनाफा हुआ है। इसकी पीछे की सबसे बड़ी वजह स्टॉक स्प्लिट से लेकर बोनस शेयर तक के कई कॉर्पोरेट एक्शन हैं। बता दें कि अगर किसी निवेशक ने 2014 में इसके पब्लिक ऑफर के लिए आवेदन किया होता और उसे शेयर अलॉटमेंट हुआ होता, तो आज यानी 8 अप्रैल को उनका शुरुआती निवेश Rs.1.35 लाख बढ़कर Rs.7.80 लाख हो गया होता। इससे निवेशकों को कई गुना रिटर्न मिल जाता। बता दें कि आज मंगलवार को कंपनी के शेयर में करीबन 5% तक की तेजी देखी गई और यह शेयर Rs.28.90 पर पहुंच गया था।11 साल पहले आया था IPO विशाल फैब्रिक्स का एसएमई आईपीओ करीब 11 साल पहले भारतीय शेयर बाजार में आया था। आईपीओ ने रिटेल निवेशकों को Rs.45 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर एक लॉट में 3,000 शेयर दिए थे। इसका मतल...