नई दिल्ली, फरवरी 26 -- Vijay Kedia Viral News: शेयर बाजार के मशहूर निवेशक विजय केडिया भी डीपफेक के शिकार हो गए। केडिया ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के लिए एक अलर्ट जारी किया। दरअसल, उनकी नकल करने वाला एक डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा था, इसपर अब केडिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लोगों को अलर्ट किया है। वीडियो में केडिया की नकल करने वाला शख्स तीन शेयरों की सिफारिश करता दिख रहा, जिसमें पैसे लगाने वाले निवेशकों को एक महीने में 20 गुना रिटर्न का दावा भी किया जा रहा है। दिग्गज निवेशक ने अपने फॉलोअर्स से इन वीडियो पर भरोसा करने से पहले वेरिफिकेशन करने और उनसे सावधान रहने के लिए भी कहा है।केडिया ने क्या कहा विजय केडिया वीडियो शेयर करते हुए लिखते हैं, 'किसी ने शेयरों की सलाह देते हुए मेरा फर्जी वीडियो बना लिया। चेहरा...