चतरा, फरवरी 24 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीर्थ स्थल सह पर्यटन स्थल माता कौलेश्वरी पर्वत पर बनाए जा रहे गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य पिछले 3 वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। पर्यटन विभाग के मद से पहाड़ पर जी प्लस वन संरचना का गेस्ट हाउस बनाया जा रहा है। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हंटरगंज के कोलेश्वर पर्वत पर पर्यटन विभाग के द्वारा डेढ़ करोड़ की लागत से उक्त गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। शुरुआती दौर में निर्माण कार्य में तेजी दिखाया गया। लेकिन ग्राउंड फ्लोर का भवन ढलाई लेवल तक होते ही काम को बंद कर दिया गया है जो लगातार वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। जिसके कारण निर्माणधीन गेस्ट हाउस गौशाला बनकर रह गया है। निर्माण कार्य के संवेदक अमरनाथ गुप्ता से कौलेश्वरी प्रबंधन विकास समिति के सदस्यों के द्व...