सीवान, अगस्त 7 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली विधानसभा में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम पूरा होने के बाद अब दावा आपत्ति के लिए कैंप लगाया गया है। जिसके लिए प्रखण्ड मुख्यालय में कोषांग गठित कर दिया गया है। गुठनी प्रखण्ड मुख्यालय में कोषांग का प्रभारी ग्राम पंचायत राज पदाधिकारी कुमार कार्तिकेन को और दरौली में बीपीआरओं पुरुषोत्तम कुमार को बनाया गया है। इस दौरान मतदाता पुनरीक्षण कार्य पूरा होने के बाद प्रकाशित सूची में दरौली में 12305, गुठनी में 10798 और आंदर में 11052 लोगो का नाम कट गया है। बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि कोषांग में हेड क्लर्क, दो कंप्यूटर ऑपरेटर, एक अन्य कर्मी की नियुक्ति हुई है। उन्होंने बताया कि जिनका नाम विशेष मतदाता पुनरीक्षण में कट गया है। वे अपना दावा आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उसके लिए उनको फॉर्म 6 और 7 भरकर साक्ष्...