नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कई योजनाएं हैं जिसमें लोन लेकर आप अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकते हैं। ऐसी ही एक योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा है। इस योजना के तहत पारंपरिक कला, शिल्प और कारीगरी जैसे राजमिस्त्री, दर्जी, मोची, बढ़ई, माला-बनाने जैसे कम आय वाले और पीढ़ियों से चली आ रही विरासतगत पेशों में लगे लोगों को पीछे नहीं रहने दिया जा रहा है।योजना के पात्रता की शर्तें:- -लाभार्थी अपने हाथों एवं औजारों से काम करता हो -योजना में उल्लिखित परिवार आधारित 18 पारंपरिक पेशों में से किसी एक में काम करता हो -असंगठित क्षेत्र में शामिल हो अथवा स्वरोजगार के आधार पर -पंजीकरण तिथि पर न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए -अभ्यर्थी द्वारा इससे मिलती जुलती केंद्र/राज्य सरकार की किसी भी ऋण आधारित योजना के अंतर्गत कोई भी लोन इससे पहले स्वरो...