नई दिल्ली, जून 4 -- Stock Market Big Prediction: शेयर बाजार निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की गई है। दरअसल, अरबपति वैल्यू निवेशक रामदेव अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में भविष्यवाणी की है कि भारत का इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स 2030 तक 1.5 लाख और 2035 तक 3 लाख के आंकड़े को छू लेगा। यह भारत की लंबी अवधि की आर्थिक गति और बाजार के लचीलेपन की बदौलत होगा।क्या है डिटेल ईटी मार्केट्स के साथ एक इंटरव्यू में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन और सह-संस्थापक रामदेव अग्रवाल ने कहा, "अगर आप पिछले 45 सालों के इतिहास को देखें, तो बाजार 15% की सीएजीआर से बढ़ा है, जिसका मतलब है कि हर पांच साल में दोगुना हो रहा है। तो अब यह 80,000 है, मुझे लगता है अगले पांच साल में यह 1.5 लाख हो जाएगा। वहीं, 203...