नई दिल्ली, जनवरी 25 -- गोवा पुलिस ने दो रूसी महिलाओं की हत्या के आरोप में गिरफ्तार 37 वर्षीय रूसी नागरिक एलेक्सी लियोनोव को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि उसने गोवा, दिल्ली और उत्तराखंड में कुल 19 रूसी महिलाओं की हत्या की है। हालांकि, पुलिस जांच में ये दावे काफी हद तक फर्जी पाए गए हैं। गोवा के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) के. आर. चौरसिया ने बताया कि लियोनोव मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा है। उसने केवल सनसनी फैलाने के लिए 19 हत्याओं की बात कही थी। पुलिस ने जब उसके दावों का सत्यापन किया तो पाया कि उसने जिन महिलाओं के नाम लिए, उनमें से अधिकांश जीवित हैं या भारत छोड़ चुकी हैं। लियोनोव केवल दो महिलाओं की हत्या में शामिल पाया गया है, जिसकी पुष्टि हो चुकी है।गोवा में 8 हत्याओं का दावा आरोपी ने दावा किया था कि उस...