जयपुर, अप्रैल 23 -- जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र में कल शाम अचानक सनसनी फैल गई। तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए लाखों की लूट को अंजाम दिया। घटना जुगल बाजार स्थित रत्नेश्वरी ज्वेलर्स की है,जहां शाम करीब 6:54 बजे तीन बदमाश हथियारों से लैस होकर दुकान में घुसे और महज तीन मिनट में करीब 70 लाख रुपए की ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों और दुकान मालिक मनमोहन बागड़ा के अनुसार,तीनों बदमाश चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थे और उनके हाथों में हथियार थे। जैसे ही वो दुकान में दाखिल हुए, उन्होंने धमाके के साथ शीशा तोड़ा और फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कर्मचारियों को शोकेस के गहने बैग में भरने को मजबूर किया। एक बदमाश खुद कांच तोड़कर ज्वेलरी लूटता रहा,जबकि बाकी दो पूरे समय फायरिंग की धमकी देते रहे...