चतरा, जून 27 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अर्जुन कुमार के द्वारा शुक्रवार को ऊरैली और केदली कला पंचायत के आधा दर्जन जन वितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। इसी दौरान जन वितरण प्रणाली दुकान पर राशन का उठाव करने आए कार्डधारिओ से तीन माह का राशन उठाव से संबंधित पूछताछ किया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी डीलरों को निर्धारित मापदंड के अनुसार तीन माह के अनाज का वितरण करने का सख्त निर्देश दिया। किसी भी प्रकार के अनिमितता पाए जाने पर मौके पर ही संबंधित डीलरों के विरुद्ध ऑन द स्पॉट कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अर्जुन कुमार ने बताया कि एक साथ तीन माह के अनाज उठाव से संबंधित जांच पड़ताल के लिए केंद्र सरकार के द्वारा गठित टीम के सदस्य प्रखंड में पहुंचेंगे और जन वितरण प्रणाली दुकानों पर पहुंचकर ए...