नई दिल्ली, मई 19 -- तीन महीने का राशन दो महीने में बांटने के अभियान के चलते खाद एवं रसद विभाग के सामने कई मुश्किलें भी आ गई हैं। इसमें खाद्यान्न उठान से लेकर वाहनों के इंतजाम व वितरण तक की व्यवस्था शामिल है। इसके देखते हुए खाद्य एवं रसद विभाग ने नए सिरे से प्लान बनाया है और राशन वितरण कार्यक्रम नए सिरे से तय किया गया है। इसके तहत अगले महीने (जून) का राशन का आवंटन व वितरण का काम इस माह की 25 मई से शुरू होगा और 5 जून तक चलेगा। जुलाई का राशन भी 10 जून से 20 जून तक बटेगा जबकि अगस्त के लिए राशन 25 जून से 6 जुलाई तक राशन वितरण होगा। अब तय हुआ है कि तीन महीने के खाद्यान्न को उठाने के लिए पहले के मुकाबले दुगने वाहन लगाने पड़ेंगे। भारतीय खाद्य निगम के डिपो से खाद्यान्न के सुचारू रूप से उठान के लिए डिपो पर खाद्यान्न तथा श्रमिकों की पर्याप्त संख्या ...