कानपुर, अक्टूबर 6 -- यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां महाराजपुर के बंबुरिहा गांव में रविवार देर रात घरेलू कलह के चलते दम्पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी का शव कमरे में तो पति का जानवरो के बाड़े में शव फंदे से लटकता मिला। मृतक ने सात साल पहले लव मैरिज किया था। उनके तीन बच्चे थे। उधर, सूचना पाकर मौके पर एसीपी चकेरी व पुलिस बल समेत फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। महाराजपुर के बंबुरिहा का रहने वाला 42 साल मजदूर बाबू ने सात साल पहले सरसौल की शांति से प्रेम विवाह किया था। बाबू की पहली पत्नी ननकी उसे छोड़कर चली गई थी। बाबू की पहली पत्नी से दो बच्चे हैं। इसके बाद बाबू ने सात साल पहले शांति से प्रेम विवाह किया। उनके तीन बच्चे छह वर्षीय नित्या, पांच वर्षीय अकुश व तीन वर्षीय अर्पित हैं। पुलिस की जांच मव स...