संवाददाता, जुलाई 2 -- यूपी के कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देवकली उर्फ चकिया से मंगलवार की दोपहर बाद एक बाइक सवार ने तीन बच्चियों का अपहरण कर लिया। पुलिस और परिजन तुरंत सक्रिय हो गए। पांच घंटे के अंदर पुलिस ने तीनों बच्चियों को हाटा कोतवाली के भिसवा और रामपुर पौटवा चौराहे के बीच से बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि अपहर्ता बच्चियों के रोने पर रास्ते में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। एसपी ने आरोपी की तलाश के लिए चार टीमें गठित की हैं। देवकली उर्फ चकिया गांव के पूरब बड़ी नहर के करीब खेत में धान की रोपाई हो रही थी। नहर की सड़क पर सुदामा चौहान की बेटियां जागृति (8), जिया उर्फ गोलकी चौहान (5) और 7 वर्षीय मुस्कान पुत्री पिंटू गुप्ता खेल रही थीं। जागृति के दादा रामऔतार और दादी रोपाई कर रहे थे। परिजन सड़क पर ...