नई दिल्ली, मई 28 -- Stocks to Buy today 28 May: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया ने आज के लिए 2 स्टॉक पिक की सलाह दी है। आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने 3 स्टॉक सुझाए हैं, जबकि प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने दो स्टॉक पिक दिए हैं। इनमें शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड, हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, एचएफसीएल लिमिटेड और वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड शामिल हैं।सुमित बगड़िया (Choice Broking) के चुनिंदा शेयर1. शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स खरीदें: Rs.821.3 के आसपास स्टॉप लॉस: Rs.790 टार्गेट: Rs.877 क्यों खरीदें? स्टॉक ने 52-वीक हाई (Rs.828.9) बनाया है। सभी EMA (20,50,100,2...