नई दिल्ली, जुलाई 18 -- Stocks to Buy today 18 July: आज 3 शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स ने कुल 8 शेयरों पर दांव लगाने की सिफारिश की है। चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, सुमित बगाड़िया, आनंद राठी में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक गणेश डोंगरे और प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक शिजू कूथुपलक्कल ने आज के लिए इन आठ इंट्राडे शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। इनमें थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड, टाइम टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड, एक्सिस बैंक लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड, वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड और वीए टेक वाबाग लिमिटेड शामिल हैं।1. सुमित बगड़िया की सिफारिशें थॉमस कुक इंडिया (Rs.177.9): यह शेयर मजबूत उछाल पर है और 3 महीने के उच्चस्तर के पास है। Rs.171 स्टॉप लॉस के ...