नई दिल्ली, जुलाई 1 -- इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अब टीवीएस ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दरअसल, एक बार फिर इसने सेगमेंट को टॉप करने का काम किया है। साथ ही, इस सेगमेंट में भी शानदार ग्रोथ भी देखने को मिली है। दरअसल, अप्रैल और मई में रिकॉर्ड मंथली सेल्स के बाद, जून 2025 में 1,05,282 e-2W की बिक्री हुई और 32% की सालाना ग्रोथ (जून 2024: 80,003 यूनिट) भारतीय e-2W OEMs के लिए अब तक का सबसे अच्छा जून साबित हुआ। खास बात यह है कि TVS आईक्यूब लगातार तीसरे महीने नंबर-1 पोजीशन पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। वाहन पोर्टल (1 जुलाई 2025, सुबह 7 बजे) पर लेटेस्ट रिटेल सेल्स के अनुसार आईक्यूब की 25,274 यूनिट बिकीं। जून 2025 में टॉप-10 e-2W OEMs ने 1,00,235 यूनिट या कुल बिक्री का 95% हिस्सा हासिल किया। उनमें से टॉप-4 (टीवीएस, बजाज, ओला और एथर) जिनमें से प्रत...