नई दिल्ली, जून 3 -- Man Industries Share Price: सोमवार को कमजोर बाजार में भी जिन कंपनियों के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है उसमें से मैन इंडस्ट्रीज एक है। कंपनी के शेयरों का भाव कल 7.94 प्रतिशत की उछाल के बाद 405.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। मार्केट के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयर बीएसई में यह स्टॉक 7.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 403.15 रुपये के लेवल पर था। आशीष कचौलिया के निवेश वाली कंपनी ने 300 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। यह पैसा कंपनी प्रीफरेंशियल वार्टेंस के जरिए जुटाएगी। आज यानी मंगलवार को कंपनी के शेयरों में नरमी देखने को मिली है। यह स्टॉक मंगलवार को 1 प्रतिशत से अधिक शुरुआती कारोबार में टूट गया।कंपनी में आशीष कचौलिया की हिस्सेदारी कितनी है? दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया की इस कंपनी में कुल हिस्सेदारी 2.03 प्रतिशत ह...