एक प्रतिनिधि, अक्टूबर 23 -- बिहार के सीतामढ़ी जिले में बीते 3 महीने में 5 लोगों की हत्या कर दहशत में आया 'सिग्मा एंड कंपनी' गैंग का दिल्ली में खात्मा हो गया। इसके बाद से आम लोगों के अलावा पुलिस एवं व्यापारी ने भी राहत महसूस कर रहे हैं। लोग सीधे तौर पर भले कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई पर खुशी जता रहे हैं। वहीं, पुलिस पदाधिकारी भी गैंग के खात्मे से सुकून महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि 'सिग्मा एंड कंपनी' गैंग के कारण ने दहशत में जी रहे थे। मालूम हो कि बुधवार देर रात दिल्ली के रोहिणी इलाके में बिहार और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह के मुखिया रंजन पाठक और उसके तीन शागिर्द अमन ठाकुर, विमलेश महतो और मनीष पाठक एनकाउंटर में ढेर हो गए। बताया जा रहा है कि सभी बदमाश चुनाव के दौरान किसी बड़ी साजिश को अंज...