नई दिल्ली, मई 28 -- भारतीय नौसेना के लिए डिफेंस शिपयार्ड्स और कमर्शियल शिप बनाने वाली कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। जहाज कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 4 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 2944 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 65 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर एक महीने में 1749.40 रुपये से बढ़कर 2900 रुपये के पार पहुंच गए हैं। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1148.10 रुपये है। 3 महीने में 150% उछले कंपनी के शेयरगार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर पिछले करीब 3 महीने में 150 पर्सेंट चढ़ गए हैं। जहाज बनाने वाली कंपनी के शेयर 4 मार्च 2025 को 1180.10 रुपये पर थे। मिनीरत्न कंपनी के शेयर 28 मई 2025 को 2944 रु...