नई दिल्ली, जून 7 -- शंकर बिल्डिंग प्रोडक्ट (Shankara Building Products) के शेयर शुक्रवार को 6 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर कल 5 प्रतिशत की उछाल के बाद 964.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह स्मॉलकैप स्टॉक नवंबर 2018 के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 5 दिसंबर 2017 को यह स्टॉक 2365 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। बता दें, शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 1.63 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ 935.45 रुपये के लेवल पर था। Shankara Building Products के शेयरों में बीते एक महीने के दौरान 68 प्रतिशत की तेजी आई है। जबकि इसी पीरियड में सेंसेक्स इंडेक्स में 1.9 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। मार्च में इस स्टॉक का बीएसई में 470 रुपये के लेवल पर था। यह स्टॉक तब से अबतक 105 प्रतिशत चढ़ चुका है। यह भी प...