नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- मोटापे से लड़ने की कोशिश कर रहे चीन के एक जिम ने लोगों के वजन को घटवाने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। इस जिम ने वजन कम करने के बदले में ऐसे इनाम का ऐलान किया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल उत्तरी चीन के एक फिटनेस सेंटर ने लोगों को वजन कम करने की चुनौती शुरू की है जिसमें इनाम के तौर पर एक लक्जरी कार देने का वादा किया गया है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की एक रिपोर्ट के मुताबिक शेडॉन्ग प्रांत के बिनझोउ स्थित एक जिम ने 23 अक्टूबर को घोषणा की है कि वह तीन महीने के अंदर 50 किलो वजन कम करने वाले को एक पोर्शे पैनामेरा इनाम देगा। जिम के पोस्टर से पता चला है कि विजेता को इनाम में जिस कार को देने का वादा किया गया है, चीन में उसकी कीमत लगभग 1.1 मिलियन युआन यानी लगभग 1.36 करोड़ रुपये है। वांग नाम के एक फिटनेस क...