नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- स्कोडा लॉन्च होने के साथ ही कंपनी के लिए हॉट केक बन चुकी है। ये कंपनी के पोर्टफोलियो की एंट्री लेवल SUV है। साथ ही, ये स्कोडा की अब तक की सबसे सस्ती कार भी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपए है। इस प्राइस टैग को कंपनी ने इस महीने के लिए भी बढ़ा दिया था। जनवरी से सेल होने वाली इस SUV को 3 महीने में 10,205 ग्राहक मिल चुके हैं। इस तरह ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। अब कंपनी ने इस SUV के रियर डिस्क ब्रेक वैरिएंट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। जिसके फोटो भी सामने आ गए हैं। हालांकि, ये एक एक्सपोर्ट स्पेक मॉडल है या फिर 1.5 TSI मॉडल, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। अब, रियर डिस्क ब्रेक वाली स्कोडा काइलक को जर्मनी में परीक्षण के दौरान देखा गया है। team-bhp ने जर्मनी में इस टेस्ट म्यूल को देखा जिस पर चेक गणरा...