नई दिल्ली, अगस्त 8 -- दिल्ली के जंगपुरा में मारे गए आसिफ कुरैशी पर यह पहला हमला नहीं था। बॉलीवुड की एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या करने वाले आरोपियों ने तीन महीने पहले भी आसिफ पर हमला किया था, लेकिन तब कुछ लोगों ने बीच-बचाव करके उन्हें बचा लिया था। दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया है कि हमला करने वाले दोनों भाइयों में छोटा खतरनाक है। महज 18 साल का गौतम क्रिमिनल बनने की चाह रखता था और पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है। घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए थे। काफी तलाश के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। जंगपुरा के भोंगल में चर्च वाली गली में आसिफ कुरैशी और आरोपी भाइयों का घर आसपास है। लाजपत नगर में म्यूजिक टीचर के रूप में काम करने वाले 19 साल के उज्ज्वल ने अपन...