मिर्जापुर, जून 4 -- यूपी के मिर्जापुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने शादी के तीन महीने बाद दुल्हन से दोबारा शादी करने के लिए बारात लेकर ससुराल पहुंचा। लेकिन इस बार एक गलती कर बैठा। जिसकी वजह से ससुरालीजन नाराज हो गए। दुल्हन ने भी फेरे लेने से इनकार कर दिया। आखिर में सजधज कर ससुराल पहुंचे दूल्हे को बैरंग ही बारात लेकर वापस लौटना पड़ा। वहीं, ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ये हैरान कर देने वाला मामला हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव है। यहां के रहने वाले पप्पू कोल ने अपनी बेटी की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत भटवारी गांव में श्याम उर्फ सोनू के संग किया था। ये शादी मार्च महीने में हुई थी। फिर से शादी की रस्म पूरी करने के लिए दोबारा सोमवार को विवाह की तिथि निर्धारित की गई थी। जिसके बाद दोनों तरफ से दो...