नारायणपुर, मई 24 -- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों ने 27 नक्सली ढेर कर दिए। इसमें एक करोड़ रुपए का इनामी नक्सली नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल था। जानकारी के मुताबिक बुधवार को सुबह करीब 7 बजे, अबूझमाड़ के घने जंगलों में नक्सलियों के एक संतरी की नजर डीआरजी फोर्स के एक जवान पर पड़ी, जिसके बाद भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। बस्तर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नारायणपुर पुलिस की एंटी नक्सल विंग पिछले तीन महीनों से अबूझमाड़ के जंगलों में छिपे शीर्ष नक्सली लीडर खोज में जुटी हुई थी। 2023 तक अबूझमाड़ को बड़े नक्सलियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह माना जाता था। एंटी नक्सल विंग ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का पता लगाना शुरू किया, खास तौर पर उन नक्सलियों का जो कभी अबूझमाड़ के घने अंदरूनी इलाकों में घूमते थे और अलग-अलग जिल...