नवसारी, नवम्बर 3 -- गुजरात के नवसारी में डबल मर्डर का ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए। यहां एक शख्स ने एक महिला की हत्या कर उसके शव को वहीं ठिकाने लगाया जहां तीन महीने पहले उसने अपनी पत्नी की हत्या की थी। ये खौफनाक खुलासा आरोपी से पूछताछ के दौरान हुआ। दरअसल नेशनल हाईवे 48 के पास बुधवार को खंडहरनुमा जगह पर एक महिला नग्न अवस्था में शव बरामद किया था। महिला खून से लथपथ थी। शख्स ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर तुरंत जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान फैजल नासिर पठान के रूप हुई है। उसने पुलिस को पूरी वारजात तो लेकर जो खुलासे किए वह डरावने थे। उसने बताया कि जिस महिला ...