सहारनपुर, मई 1 -- देवबंद भायला उपकेंद्र से जुड़े 12 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति 3 मई (शनिवार) सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक बाधित रहेगी। पॉवर कारपोरेशन के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से इस दौरान धैर्य बनाए रखने की अपील की है। पॉवर कारपोरेशन के ईओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि भायला स्थित 33केवी विद्युत उपकेंद्र पर लोड को देखते हुए उसकी क्षमता में वृद्धि की जा रही है। भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर ओवरलोड न हो इसके लिए 5 एमवीए के स्थान पर 10 एमवीए पावर परिवर्तक (ट्रांसफार्मर) लगाया जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति के साथ-साथ वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि कार्य के चलते 3 मई की सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके चलते उपकेंद्र से जुड़े भायला कलां, भायला खुर...