नई दिल्ली, मई 12 -- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय टीम बड़े अरमानों के साथ ऑस्ट्रेलिया गई थी। भारत ने इससे पहले दो बार ऑस्ट्रेलिया को बीजीटी में उन्हीं की सरजमीं पर हराया था। हालांकि, इस बार भारतीय टीम फेवरिट नहीं थी, क्योंकि घर पर 3-0 से भारत को न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। बावजूद इसके भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की। पर्थ टेस्ट मैच में मेजबानों को भारत ने 295 रनों के बड़े अंतर से हराया था, लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह भारतीय टीम और भारतीय क्रिकेट के फैंस के लिए जीवनभर चुभने वाला था। इस सीरीज में पहला मुकाबला जीतने के बावजूद भारतीय टीम को 3-1 से करारी हार मिली। टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से दूर रह गए। ये एक दर्द था, लेकिन सीरीज के दौरान एक खिलाड़ी और फिर ...