अहमदाबाद, अप्रैल 29 -- पहलगाम हमले के नए वीडियो ने उस खौफनाक मंजर को पूरी तरह साफ कर दिया है। जिपलाइन पर मस्ती में झूमते हुए गुजरात के ऋषि भट्ट मोबाइल में अपने रोमांचकारी पलों को कैद कर रहे थे, लेकिन इसमें आतंकी हमले के वो डरावने दृश्य भी कैद हो गए। ऋषि ने जिपलाइन ऑपरेटर पर आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि उसने तीन बार अल्लाह-हू-अकबर कहा और फायरिंग शुरू हो गई। मस्ती में होने की वजह से उन्हें अहसास नहीं हो पाया था। ऋषि ने बताया कि किस तरह उन्हें हमले का पता चला और फिर कैसे बचकर निकले। गुजरात के रहने वाले ऋषि भट्ट अपनी पत्नी और बेटे के साथ पहलगाम के बैसरन घाटी में घूमने गए थे। जब वह जिपलाइन पर थे, नीचे लोग गोलियों का शिकार हो रहे थे। उनका वीडियो वायरल होने के बाद ऋषि ने एएनआई से बातचीत में जिपलाइन ऑपरेटर पर आशंका जाहिर की। उन्होंने कहा, 'मेरे...