नई दिल्ली। राजन शर्मा, अगस्त 1 -- राजधानी के मालवीय नगर इलाके में गुरुवार देर रात दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल की 3 बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जांबाज कॉन्स्टेबल की बहादुरी से तीनों बदमाश अब सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार, मालवीय नगर थाने में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल करतार गुरुवार रात नाइट पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक बाइक पर सवार 3 संदिग्ध लोग दिखे। कॉन्स्टेबल ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस को पीछे आते देख बदमाशों ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी। इसके बाद हौजखास इलाके में सीरीफोर्ट रोड पर बदमाशों की बाइक फिसल गई। इसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए करतार अकेले ही बदमाशों से भिड़ गए। खुद को घिरते देख बदमाशों ने बचने के लिए कॉन्स्टेबल के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद भी करतार ने हिम्मत नहीं ...